Gautam Gambhir को BCCI ने लगाई फटकार 3-0 की हार पर

Gautam Gambhir को BCCI ने लगाई फटकार वापस ले सकती है BCCI गंभीर के सारे अधिकार न्यूजीलैंड टेस्ट हार के बाद बड़ा फैसला

gautam gambhir
Gautam Gambhir

 

आप लोगों को शायद याद होगा जब भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री थे तब उन्हें भी कुछ खास अधिकार नहीं दिए गए थे जो इस समय भारतीय कोच Gautam Gambhir को अधिकार दिया गया है ।

Highlight:

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद Gautam Gambhir  को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया
BCCI ने गंभीर को वह खास अधिकार दिए जो राहुल द्रविड़ के पास भी नहीं थे ।

india
IND VS NZ

IND VS NZ  के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की 3-0 से शर्मनाक हार के बाद Gautam Gambhir मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं वहीं BCCI ने Gautam Gambhir को फटकार भी लगाइए ।

इसी साल 2024 में भारत ने t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और उसके साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया जिसके बाद Gautam Gambhir को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया Gautam Gambhir के हेड कोच बनने के बाद भारत का पहरा दौरा श्रीलंका के साथ दो वनडे की सीरीज खेली गई जिसमें भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा फिर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बांग्लादेश के साथ खेली गई

जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया और सीरीज अपने नाम किया वही अक्टूबर माह में न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम की और 24 साल बाद किसी टीम में भारतीय टीम को उसके घर में हराया सीरीज।

भारतीय टीम के लिए ऑस्टेलिया दौरा अहम : 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच जीतने होंगे और एक टेस्ट मैच ड्रॉ करना होगा तभी भारतीय टीम फाइनल की राह आसान होगी साथ ही गावस्कर ट्रॉफी में यह भी देखना होगा कि Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया कितने हद तक अच्छा प्रदर्शन करती हैGautam Gambhir से BCCI हुआ है नाराज ।

ind vs aus
भारतीय टीम के लिए ऑस्टेलिया दौरा अहम

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने जो Gautam Gambhir को अधिकार दिया था अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो इसका खामियाजा Gautam Gambhir को भुगतना पड़ेगा और जो अधिकार BCCI ने Gautam Gambhir को दिया है वह वापस ले लेगी।

BCCI के सूत्रों के हवाले से ,

हेड कोच Gautam Gambhir को चयन समिति की मीटिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर
एक रिपोर्ट के अनुसार जब BCCI  चैन समिति में Gautam Gambhir शामिल थे तो Gautam Gambhir से कुछ सवाल पूछे गये जिसमें मुंबई में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी के बावजूद भी मोहम्मद सिराज पहले बैटिंग करने के लिए उतारा गया वहीं सरफराज खान को आठवीं नंबर पर भेजने की कुछ गलतियों को लेकर BCCI ने Gautam Gambhir से सवाल किये और इसको लेकर काफी नाराजगी भी व्यक्त की

भारत का अंतिम टेस्ट सीरीज का मुकाबला ऑस्ट्रलिया से
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से 7 जनवरी तक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ।`जिसे भारतीय टीम को 4 – 0 से इस टेस्ट मैच सीरीज को जितना होगा तभी टीम WTC के फ़ाइनल में पहुंच सकती है ।अगर भारतीय टीम 3 – 0 से यह सीरीज जीती तो भारतीय टीम फ़ाइनल से बाहर हो जाएगी और भारतीय टीम का WTC फ़ाइनल का सपना अधूर रहे जायेगा ।
इसलिए भारतीय टीम को यह सीरीज जीतना काफी अहम है । फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अगर देखा जाये तो भारतीय टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया से 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है । ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से गावस्कर ट्राफी जीतना आसान नहीं होगा। क्योकि ऑस्ट्रेलिया टीम WTC के पॉइंट टॅबल में टॉप पर है भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।
वही अब तक के 5 टेस्ट मैच रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम हार चुकी है ।और फिर से रोहत शर्मा के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम .

Read More:https://nazarfactory247.com/ind-vs-nz-test/