साउथ इंडियन की बहुचर्चित फिल्म Pushpa 2 की सिनेमा घर में लगने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे दर्शकों के बीच उत्साह दुगना होता जा रहा है वही फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
सेंसर बोर्ड के सदस्य ने pushpa 2 की तारीफ
उससे पहले फिल्म में अल्लू अर्जुन , फहाद और महिला एक्टर रश्मिका मंदाना के फिल्म प्रदर्शन का पहला रिएक्शन मीडिया के सामने आया है वही यह पूरी फिल्म देखने के बाद समीक्षा कर्ताओं ने बताया है।
फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अभिनेता प्रभास की फिल्म बाहुबली को भी पीछे छोड़कर भारत की नंबर एक फिल्म बनेगी। और अल्लू अर्जुन नंबर एक के अभिनेता बन सकते हैं वही फिल्म के समीक्षा कर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की खूब तारीफ करते हुए नजर आए।
किसी भी मूवी के रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड उसे मूवी की समीक्षा करती है और यह तय करती है की मूवी किस तरह है और उसका अपना सीक्वेंस और रिव्यू लोगों के बीच जाहिर करती है की मूवी में क्या-क्या है और किसने अपना रोल कितना बखूबी से निभाया है।
ऐसा ही कुछ ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य ने एक दावा किया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म pushpa 2 सुपरहिट होगी और मूवी में एंटरटेनमेंट ,एक्शन व बेहतरीन से गानों का प्रयोग किया गया है जो दर्शकों को काफी हद तक पसंद आएगा ।
2025 की सुपरहिट मूवी बन सकती है Pushpa 2
जहां पुष्पा मूवी हिट हुई थी और मूवी के लास्ट सस्पेंस जिस तरीके से दिखाया गया था वही पुष्पा 2 को देखने का लोगों के अंदर बेसब्री से इंतजार है कि आखिर Pushpa 2 में पुष्प राज के साथ क्या होता है आगे की कहानी देखने के लिए लोगों में बेसब्री है यह मूवी 5 दिसंबर को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है यानी कल बृहस्पतिवार को आपके अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर देख सकते हैं।
वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह मूवी अब तक के सिनेमा जगत की सबसे बड़ी मूवी और सबसे ज्यादा कमाने वाली सुपरहिट फिल्म बन सकती है जिस तरीके से अल्लू अर्जुन ने अपना अभिनय किया है एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक सीन भी वही मूवी की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने भी अपना अभिनय बखूबी निभाया है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है।
Pushpa 2 में क्या कुछ है खास
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य ने बताया कि जिस तरह से अल्लू अर्जुन ने इस मूवी में अपना अभिनय किया है एक अलग ही अवतार में नजर आए हैं वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रश्मिका के बारे में उन्होंने कहा फिल्म में उन्होंने भारतीय नारी का और एक पत्नी धर्म का अच्छा रोल निभाया है वही आप लोगों को याद होगा कि पुष्पा मूवी में आखिरी समय में जो villain रहता है उसने पूरी मूवी का शो ही चुरा लिया है।
वही फिल्म में ब्रेक के बाद जब दूसरा part शुरू होता है तो काफी सस्पेंस फुल रहता है और लास्ट तक दर्शकों को कुर्सी से ना उठने का मौका देगा और यह फिल्म साल की सबसे हिट फिल्म साबित हो सकती और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनेगी।
पहले हफ्ते तोड़ेगी अब तक की मूवी के सारे रिकॉर्ड
वही सेंसर बोर्ड के सदस्य ने एक दावा करते हुए कहा है कि शुरुआती हफ्ते में ही मूवी 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है क्योंकि जिस तरीके से फिल्म की एडवांस बुकिंग है उसे तो यह तय है की फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही 200 करोड़ से अधिक तकरीबन 300 करोड़ की कमाई कर सकती है।
वहीं अगर हम बात करें की मूवी की एडवांस बुकिंग शुरुआती में ही अनुमानित मूवी की कमाई 63 करोड़ के आसपास हो सकती है जो कि अब तक की सबसे बड़ी मूवी हो सकती है 5 दिसंबर यानी कल बृहस्पतिवार को सिनेमाघर में नजर आएगा पुष्पा 2 का जलवा ।
फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद, राय रमेश , सुनील , अनुसूया भारद्वाज मुख्य किरदार में देखेंगे ।
विदेश में भी जलवा बिखरेगी Pushpa 2
भारतीय दर्शकों के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की बहु चर्चित फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार विदेशी दर्शक भी कर रहे हैं वही क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने वीडियो जारी करते हुए पुष्पा राज के स्टाइल में पुष्पा की तारीफ की और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एबी डी विलियर्स बोलते हैं पुष्पराज झुकेगा नहीं साला ।
Read more: https://nazarfactory247.com/sunil-pal/