Gorakhpur : 55 की उम्र में एक पिता अपनी मोहब्बत के लिए बेटों को जेल भेजने की साजिश रची

सच ही कहा गया है मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती मोहब्बत की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है ।

 

gorakhpur
gorakhpur

 

ऐसी ही एक घटना Gorakhpur जिले से आ रही जहाँ एक 55 वर्षीय पिता अपनी मोहब्बत के लिए अपने ही बेटों को जेल भेजने की साजिश रचा दी जिसे उम्र में एक पिता को अपने बच्चो की जिम्मेदारी परेशन करती है उस उम्र में मोहब्बत का बुखार चढ़ा और अपने बच्चो को झूठे केस में जेल भेजने की तैयारी कर दी और ऐसा खेल रचा की किसी को भनक तक न लगी लेकिन पुलिस समय रहते पिता के साजिश का जग उजागर कर दिए ।

एक पिता का अपनी मोहब्बत के लिए साजिश खेल

उत्तर प्रदेश के Gorakhpur जिले के चिलुआताल कालोनी में रहने वाले 55 वर्षीय शख्स के साथ दो बेटे और पत्नी साथ में रहते है बड़ा बेटा बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है और छोटा बेटा 12 कक्षा में है और उस शख्स की पत्नी घर का खर्च चलने के लिए दिन रात मेहनत मजदूरी करती है और घर का पूरा खर्चा चलती है इसी बीच इस शख्स को एक 38 वर्षीय महिला से प्यार हो जाता है और शख्स उस महिला के साथ एक कराये के मकान में साथ रहने लगता है ।

और अपने बच्चों और पत्नी को अकेले छोड़ देता है लेकिन इस बात की खबर जब बेटों और पत्नी को पता चलता है तो वो लोग इसका विरोध करते है जिस पर उस शख्स को गुस्सा आ जाता है और अपने दोनों बच्चों को एक साजिश में फ़साने के लिए कार में आग लगा देता है और अपनी प्रेमिका से बोलता है मेरे बेटों के ऊपर एक FIR लिखा दो प्रेमिका भी ऐसा ही करती है और चिलुआताल चौकी में FIR दर्ज कर देती है ।

लेकिन माँ से बड़ा योद्धा इस दुनिया में कोई नहीं है माँ अपने बेटों को बचने के लिए सारे साबुत के साथ SP ऑफिस में अपने बेटों संग पहुंच जाती है और पूरी बात SP साहब को बताती है ।

पुलिस ने किया साजिश का खुलासा
GORAKHPUR पति के अवैध संबंधो
पति के अवैध संबंधो की फोटो और कुछ सबूत पेश किये

SP ऑफिस में महिला ने पहुंचकर पूरी घटना की जानकरी दी और अपने साथ जो पति के अवैध संबंधो की फोटो और कुछ सबूत पेश किये तब जा के सच्चाई सामने आ पाई की इस शख्स में अपनी मोहबत के लिए अपने ही बेटों को जेल भेजने की तैयारी की थी और इसकी इस साजिश में प्रेमिका भी शामिल है SP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला और बच्चो को आश्वाशन दिया की आप लोगो न्याय दिलएंगे और पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच होगी।

Gorakhpur SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चिलुआताल कालोनी के एक शख्स ने मोहब्बत के चलते अपने ही बेटों को जेल भेजने की साजिश रची जिसकी शिकायत एक महिला लेकर हमारे पास आयी और जांच में पता चला की आरोपी पिता अपनी प्रेमिका के साथ मिला कर झूठी FIR दर्ज कराई थी अगर इस FIR में इन बच्चों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो जाती तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो जाता इस मामले की निष्पक्ष कारवाही होगा और आरोपी पिता को सजा दिलाया जायेगा ।

Gorakhpur इन मामलों में आगे है ।
GORAKHPUR
Gorakhpur police

शायद ही आप लोगो को याद हो इसी साल 6 महीने पहले 56 वर्षीय एक शख्स ने अपने अवैध संबंधो के चलते अपने ही बेटे पे झूठी FIR दर्ज कराई थी आरोपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक ही घर में प्रेमिका को रखना चाहता था जब मामले की पूरी जाँच पुलिस करती है  तब पता चलता है कि पिता अपनी प्रेमिका के लिए सारा जाल बिछाता हैं और पुलिस साजिश का खुलासा करते हुए मामले को रफा दफा कर देती है ।

Read More: https://nazarfactory247.com/news/

Leave a Reply