IND vs NZ TEST : 12 साल बाद भारत को घर में घुस कर हराया न्यूजीलैंड ने

IND vs NZ TEST : भारत की लगातार तीसरी हार 25 रन से हारा भारत अपना तीसरा मैच, भारत को उसके घर में किसी टीम ने 24 साल बाद किया क्लीन स्वीप ।
IND VS NZ
IND VS NZ

 

IND vs NZ TEST:  मैच के सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन पर समाप्त हो गई वही भारतीय टीम ने 28 रन की बढ़त बनी जबकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड मात्र 174 रन बन पाई भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ाते हुए मात्र 121 रन बना सकी सिर्फ और पूरी पारी समाप्त हो गई । और यह मैच 21 रनों से हार गई।

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच में किया क्लीन स्वीप ,

कीवियों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम मैच के रोमांचक पल में भारतीय टीम को 25 रन से हराया।
भारत अपने घर में पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में  क्लीन स्वीप हुई है  साल 2000  में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दो zero से करारी शिकस्त  दी थी ।

KOHLI
VIRAT KOHIL

 

न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचते : 

वहीं न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचते हुए पहली बार भारतीय टीम को तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 12 साल बाद उसके घर में घुस कर हराया  और भारतीय टीम की लगातार 18 टेस्ट सीरीजों के जीतने के सिलसिले को खत्म कर दिया ।

हैरानी की बात तो यह रही:  कि न्यूजीलैंड टीम केखिलाडी केन विलियमसन के चोटिल होने की वजह नहीं खेल रहे थे टेस्ट और उनके बिना न्यूजीलैंड की टीम ने जीता यह टेस्ट सीरीज। वहीं न्यूजीलैंड के नए नवेले कप्तान टांम लाथन पहली बार टीम का कमान उनको दिया गया था और शानदार जीत भारतीय टीम के खिलाफ दर्ज की ।

न्यूजीलैंड की टीम पहले टॉस जीतकर : बल्लेबाजी करनी उतरी और 235 रन बनाएं ।वही जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के जवाब में उतरी तो 263 रन पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई । और भारतीय टीम ने 28 रनों की बढ़त बनाई उसके बाद जब न्यूजीलैड दूसरी पारी में मैदान में उतरी तो मात्र 174 रन ही बना सकी। और पूरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।

और भारतीय टीम को 147 रन:  का टारगेट दिया लेकिन बेचारी भारतीय टीम मात्र 121रन पर ही ऑल आउट होगी । और न्यूजीलैंड ने बड़े आसानी से 25 रन से इस मैच को जीत लिया । दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए 64 रन बनाएं । वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल ने 6 विकेट झटके और पूरे मैच दोनों इनिंग में 11 विकेट हासिल किये ।

 

एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम जीत रही थी  

भारतीय टीम जब 106 रन के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गावती है  ऋषभ पंत शानदार बैटिंग करते हुए 64 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार हो जाते हैं जब तक ऋषभ पंत मैदान पर रहते हैं तब तक ऐसा लगता है की टीम इंडिया बड़े आसानी से इस मैच को जीत लेगी ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत को मात्र 40 रन चाहिए थे और भारतीय टीम 7 विकेट खो  चुकी थी।

अंतिम समय में क्रीज पर ?

क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और रवि चंद्र अश्विन बने हुए थे लेकिन भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की कोई भी मदद नहीं की और लगातार समय अंतराल पर भारतीय टीम का विकेट गिरता रहा और न्यूजीलैंड ने यह मैच 25 रन से बड़े आसानी से जीत लिया ।

मैच 25 रन से बड़े आसानी से जीत
NZ WIN 2024

 

Player of the Match ?

इस टेस्ट मैच में Player of the Match रहे एजाज पटेल जिन्होंने अपनी टीम के लिए भारतीय टीम के 11 बेस्ट बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज ?

वहीं पूरे टेस्ट सीरीज में शानदार बैटिंग करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज विल यंग न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज है जो IND vs NZ test में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीन टेस्ट मैच में अपनी टीम की और से सबसे ज्यादा रन बनाये ।

Read More: https://nazarfactory247.com/gautam-gambhir/

 

1 thought on “IND vs NZ TEST : 12 साल बाद भारत को घर में घुस कर हराया न्यूजीलैंड ने”

Leave a Reply