News: ट्रक में घुसी कार दूल्हे समेत 3 लोगो की मौत

News: ट्रक में घुसी कार दूल्हे समेत 3 लोगो की मौत फर्रुखाबाद से शादी की खरीदारी करने के लिए 5 दोस्त लखनऊ आ रहे थे.

lucknow
news

 

कि अचानक तेज रफ्तार कार सामने चल रही ट्रक में जा घुसी ट्रक सरिया लदे होने के कारण सरिया टीम लोगो के आरपार होगी और तीन दोस्तों की मोत होगी कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रत होगा साथ ही दो दोस्तों गंभीर रूप से घायल हो गए जीने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना पाते ही घर में कोहराम मच गया हर तरफ सनाटा पसरा हुआ है घर के लोगो का रो रोकर बुरा हल हो गया घर वाले देर रात लखनऊ पहुंचे आगरा एक्सप्रेस वे पर काकोरी थाना के पास तकरीबन 12 बजे रात में हुई दुर्घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से सभी को बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया.

जहाँ डॉक्टरों ने शिवम् यादव ,अनुज राठौर और शशांक राठौर को मृतक घोषित कर दिया और शांतनु और अमन को भर्ती कराया गया है उनका इलाज जारी है 2 दिसंबर को होने वाली थी शशांक राठौर की शादी.

शशांक की 2 दिसंबर को होने वाली थी शादी

news
2 दिसंबर को होने वाली थी शादी

 

शशांक की 2 दिसंबर को शादी थी जिसकी खरीददारी के लिए 5 दोस्त फतेहगढ़ के जैतपुर गांव से लखनऊ के लिए निकले थे की रास्ते में काकोरी के पास सरिया से लदी ट्रक में जा घुसी और 3 लोगो की मोत हो गयी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल पे भर्ती कराया गया है.

और उनका इलाज जारी है घटना की सुचना मिलने के बाद पहुंचे मृतक शशांक के भाई ने बताया की 2 दिसंबर को शादी होने वाली थी शशांक की सभी लोग लखनऊ जा रहे थे अनुज कहते है कि घर में शादी की तैयारियों चल रही थी सब काफी खुश थे लेकिन जब ये सूचना मिली की दुर्घटना में शशांक सहित 2 लोगो की मौत हो गयी है घर में सनाटा फैला गया.

हर और सिर्फ रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है घर वालो का रो रोकर बुरा हल हो चूका है हम लोगो ने ऐसा सोचा भी नहीं था की कभी होगा भगवन ने हमारे परिवार के साथ बहुत गलत किया अब हम लोग किया करे कुछ समझ नहीं आ रहा है इन लोगो की बॉडी कैसे घर लेकर जाये मेरा पूरा घर बर्बाद हो गया.

इस पूरी घटना की जानकारी हमें पुलिस ने फोन कर के बताया हम लोग पहले अस्पताल पहुंचे तो हमे जानकारी मिली कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस वाले ले गए है फिर है यहाँ आये है.

पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी

वही पुलिस उपायुक्त पश्चिमी लखनऊ ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ये घटना तक़रीबन 12 बजे की है हमे जानकरी दी गयी की अगर चल रहे ट्रक में तेज रफ़्तार कार जा घुसी है जिस में मौके पर टीम लोगो की मौत हो चुकी है बाकि दो लोगो घायल है जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी मिलते ही मोके पर हम भी पहुंचे और मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिए गया है इस हादसे में फर्रुखाबाद जिले के जैतपुर गाँव के हैसभी लोग इन में घायल 2 लोगो को गोमतीनगर नगर स्थित मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया उनका इलाज चल रहा है दोनों लोगो हालत गंभीर है है I

read more : https://nazarfactory247.com/big-news/

उत्तर प्रदेश की हर ताज़ा खबर के लिए हमारे साथ जुड़े I