Site icon Nazarfactory247

मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal अचानक मुंबई से गायब हो गए पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

sunil pal

sunil pal missing

मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal को कौन नहीं जानता होगा अचानक मुंबई से उनके लापता होना उनके चाहने वालों के लिए चिंताजनक की खबर सामने आई है वही Sunil pal की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

अचानक मुंबई से उनके लापता

 

कहां गए अचानक मशहूर कॉमेडियन

जब भी कॉमेडी शो के बारे में बात होती है तो कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव के अलावा Sunil pal का भी नाम मशहूर कॉमेडियन में लिया जाता है क्योंकि दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और उनकी कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आती थी ।

फिलहाल अभी दर्शकों के लिए एक दुखद खबर है कि मुंबई से अचानक Sunil pal लापता हो गए हैं उनका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है उनका फोन भी नॉट रीच बाल आ रहा है जब से लापता होने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो जैसे दर्शकों की बीच एक दुख की लहर दौड़ गई हो ।

वहीं पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

पत्नी के बार-बार फोन करने के बावजूद भी sunil pal  फोन ना लगा पत्नी को चिंता में डाल दिया और पत्नी परेशान होकर हार मान चुकी थी उसके बाद पत्नी ने सांताक्रुज थाने पहुंच कर अपने पति की गुमशदी का शिकायत दर्ज कराती है।

कि पति से पिछले कुछ दिनों से फोन नहीं लग रहा है और ना ही उनसे कोई बात हो पाई है अचानक पति का ना फोन लगा और ना ही कुछ पता चलना कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके साथ कोई घटना हो गई है।

क्या सच में मशहूर कॉमेडियन लापता हो गए हैं

जब पत्नी पुलिस से शिकायत दर्ज कराती है तो पुलिस एक्शन में आती है लेकिन पुलिस को अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं पता चली है कि कहाँ है आपको शायद याद होगा कुछ दिन पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गुरु चरण सोढ़ी भी इसी तरीके से गायब हो गए थे और कुछ दिनों तक वह नहीं मिले थे फिर अचानक से वह घर लौट आए ।

गुम होना सच कहना जल्दबाजी होगी

 

इसलिए sunil pal का गुम होना सच कहना जल्दबाजी होगी क्या पता इसके पीछे कुछ अपने दर्शकों के बीच फिर से फेमस होने के लिए एक अफवाह फैलाया जा रहा हो।  फिल्मों के साथ-साथ छोटे बड़े शो में भी कॉमेडी करते हुए नजर आए हैं जिसके बाद दर्शक उनकी कॉमेडी को काफी पसंद करने लगे।

फिल्म और शो के कॉमेडी बादशाह भी कहे जाते हैं
बॉलीवुड की फिल्मों में भी लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है

 

छोटे पर्दे के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है जैसे बंबई टू गोवा, अपना सपना मनी मनी, फिर हेरा फेरी , हम तुम जैसी फिल्मों में काम किया है साथ ही कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस का सुपरस्टार, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, कॉमेडी सर्कस आज कॉमेडी शो पर भी उन्होंने काम किया है ।

और लोगों को खूब हंसाया है जिस वजह से Sunil pal को चाहने वाले भारत में उनके काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और लापता होने की खबर उनके दर्शकों को परेशान कर रही है कि अचानक आखिर गए क्या हो गया है उनके साथ कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके साथ किसी ने कुछ बुरा कर दिया जब से सोशल मीडिया पर इसकी खबर वायरल हो रही है ।

हर कोई उनके के बारे में जानना चाहता है और उनके जीवन के बारे में सोशल मीडिया पर सर्च कर रहा है ।

कपिल शर्मा के सुनील पाल है अच्छे दोस्त 
कॉमेडियन शो में काम किया

 

अच्छे दोस्त इन दोनों ने एक साथ मिलकर काफी है और दोनों ने कॉमेडी जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई जहां कपिल शर्मा आज दुनिया के सबसे फेमस कॉमेडियंस है ।

वही की सिनेमा जगत में अपनी कॉमेडी के बल पर अपनी एक अलग पहचान है वही दोनों एक अच्छे दोस्त हैं जिस सिनेमा जगत में हर किसी को पता है। इनकी दोस्ती को लेकर हर तरफ तारीफ भी होती थी ।

वही खबर आ रही है कि मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal मिल गए हैं

और घर वापसी कर रहे हैं दिल्ली से लौट रहे अपने घर मुंबई पत्नी न दी जानकारी कहा कल सुबह 10:00 के बाद मीडिया को देंगे इसकी पूरी जानकारी कैसे मिले मेरे पति क्या घटना घटी थी उनके साथ कल बता पाएंगे ।

Read more: https://nazarfactory247.com/unnao-news/

Exit mobile version