Unnao News : कबाड़ी की दुकान से एक बोतल उठाने को लेकर बच्चे को बेहरमी से दुकानदार ने कुचलकर मर दिया और शव को झाड़ियों में फेक दिया 5 दिनों से लापता बच्चे का शव झाड़ियों में मिला जिसके बाद इलाके में कोहराम मचा गया.
मामूली बात को लेकर कबाड़ी की दुकान वाले ने बच्चे को जान से मार दिया बच्चे का शव मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
निशानदेही पर पुलिस ने जिस दुकान के पास बच्चा खेल रहा था उस दुकान के दो लोगो से पूछताछ शुरू की तो दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात को कबूल किया और बताया की बच्चे की क्यों हत्या कर दी आरोपी ने बताया की हर दिन बच्चा एक कांच की बोतल लेकर चला जाता था I
हम लोगो ने कई बार बच्चे को डाँटा फिर भी बच्चा नहीं मना तंग आकर बच्चे को जान से मार दिया वही घर वालो का कहना है की मेरा बच्चा कभी कोई बोतल लेकर घर नहीं आया इन लोगो ने मेरे बच्चे को बेहरमी से ईट से कुचलकर मार दिया अब हमारा क्या होगा ? क्या एक बोतल के बदले ये मेरा बच्चा वापस देंगे?, इन दोषियों को भी मौत की सजा दी जाये.
Unnao News: क्या था पूरा मामला
दीपावली के आसपास की बात है तक़रीबन 5 दिन पहले अजय नाम का बच्चा घर से खेलने के लिए पास में निकला था कबाड़ी की दुकान के पास खेल रहा था लेकिन शाम होने के बाद बच्चा घर नहीं वापस लौटा तो घर वाले परेशन हो गए और अपने बच्चे की खोजबीन शुरू किये लेकिन उन लोगो को निराशा हाथ लगी लेकिन अपने बच्चे को नहीं प[ए काफी परेशन होने के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और बच्चे के गुम होने के तहरीर दी.
और घर वापस आ गये उन्हें अंदाज भी नहीं था की पास की कबाड़ वाली दुकान के दो लोगो ने उनके बच्चे को मार दिया है और शव को पास वाली झाड़ियों में फेक दिया 5 दिन के बाद बच्चे का शव मिला उसके बाद पुलिस जाँच में जुटी तो पता चला जिस दिन बच्चा गायब हुआ था उस दिन बच्चा कबाड़ी के दुकान के पास देर शाम तक खेल रहा था और यही से गायब हो गया है I जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो दुकान के दो लोगो से पूछताछ की तो दोनों लोगो ने बच्चे की हत्या करने की बात को स्वीकार किया.
बच्चे का कहाँ मिला था शव
बच्चे के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थानीय बैंक ऑफ़ इंडिया के पास स्थित एक जनसेवा केंद्र के पीछे लगी झाड़ियों में मिला बच्चे का शव 5 दिन पुराना होने की वजह से फूल गया था और काफी बदबू कर रहा था पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बच्चे के माता पिता करते है मजदूरी
अजय सिंह के पिता राम मोहन के चार बच्चे है अजय तीसरे नंबर पर था जिनमे दो बेटी और दो बेटे थे मोहन अपने घर में अकेला कमाने वाला है घर का पूरा खर्च राम मोहन एक फैक्ट्री में मजदूरी कर के चलाते है वही पिता ने अपने बच्चे की हत्या में चार लोगो के ऊपर FIR दर्ज कराई है कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा का कहना है कि की बच्चे के शव की पहचान हो गयी है हत्या में शामिल लोगो के ऊपर हत्या व शव छिपाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जाँच में जुटी है.
Unnao News के हर खबर के लिए हमारे साथ जुड़े .
Read More: https://nazarfactory247.com/news/
5 thoughts on “Unnao News : 5 दिनों से लापता बच्चे का शव झाड़ियों में मिला ईट से कुचलकर की गई हत्या”