क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबई में एक कार्यक्रम मे गए थे उनके बचपन के दोस्त Vinod kambli भी कार्यक्रम में आए थे और अपने दोस्त के लिए गाया सुनहरा सा दोस्ती वाला गाना ।
कैसे जानते हैं Sachin और Vinod kambli एक दूसरे को
दोनों ही क्रिकेट जगत के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के हैं दोनों ही भारतीय क्रिकेटर ने एक ही कोच से क्रिकेट के सारे गुण रहस्य सीखे थे एक का नाम दुनिया में क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है तो वही दूसरे क्रिकेटर को सिर्फ नाम से ही लोग जानते हैं लेकिन दोस्ती की मिसाल दी जाती है ।
क्रिकेट की दुनिया में अगर सचिन तेंदुलकर को किसी ने पीछे पछाड़ा है तो वह भारतीय टीम के वर्तमान खिलाड़ी विराट कोहली जिन्होंने उनके शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व में सबसे ज्यादा शतक लगाए ।
दोनों दोस्त मुंबई के एक कार्यक्रम में मिले
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Sachin और Vinod kambli एक कार्यक्रम में अपने कोच रमाकांत आरोचकर की जयंती पर मुंबई में अपनी पूर्व कोच के स्मारक के अनावरण करने पहुंचे थे जहां एक बार फिर से एक दूसरे के मुलाकात हुई इस मुलाकात को देखकर वहां मौजूद प्रशंसक हैरान रह गए ।
कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक साथ मंच पर दिखाई दिए दोनों ही भारतीय टीम के लिए एक साथ मैच खेले हैंवही जब मंच पर दोनों पूर्व क्रिकेटर को लोगों ने देखा तो सचिन तेंदुलकर एकदम से यंग दिख रहे थे और वही Kambli काफी कमजोर और वृद्धावस्था में नजर आ रहे थे सचिन से तकरीबन 15 साल बड़े हैं ।
सचिन की अभी उम्र लगभग 51 वर्ष हो चुकी है वहीं बीसीसीआई के अनुसार कांबली की उम्र 52 साल है लेकिन जो लोग उन्हें जानते हैं और बचपन से ही देखते आ रहे हैं वह लोग कहते हैं कि Vinod kambli सचिन तेंदुलकर से 15 साल बड़े हैं ।
दोनों का क्रिकेट करियर कैसा रहा
दोनों ही क्रिकेटर भारतीय टीम की एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे और उनकी प्रतिभा आज भी भारतीय प्रशंसक के दिलों में बनी हुई है वही हम आपको बताते चलें कि एक बार की बात है जब सचिन तेंदुलकर और Vinod kambli एक शारादा आश्रम विद्या मंदिर के लिए हैरिस फील्ड का मैच खेल रहे थे ।
और इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 664 रन की विशाल साझेदारी की थी और नाबाद 3 शतक भी लगाया था इसके बाद भारत में दोनों प्लेयर की खूब चर्चा हुई दोनों प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए A क्लास में इन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया लेकिन सचिन तेंदुलकर का करियर काफी आगे तक गया ।
वहीं Vinod kambli का करियर कुछ संबंधित मुद्दों के कारण खराब हुआ और उनका करियर वहां से खत्म हो गया लेकिन सचिन का करियर चलता रहा और क्रिकेट जगत में सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है ।
कैसे मिले एक साथ फिर से एक मंच पर
Vinod kambli और sachin tendulkar अपने बचपन के कोच रमाकांत आरोचकर की जयंती पर उनके स्मारक का अनावरण करने पहुंचे थे वहीं सचिन तेंदुलकर के लिए दोस्ती का खूब बेहतरीन सा गाना गया जिसके बाद तालिया के साथ पूरा मंच और उपस्थित प्रशंसक तारीफ करने लगे विनोद कांबली की ।
सचिन ने अपने पूर्व कोच की जमकर की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के कोच रमाकांत आरोचकर की सादगी का खूब तारीफ किया सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि वह एक शिक्षक के रूप में अपने बच्चों का मार्गदर्शन और साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते थे बच्चों में वह किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते थे हर बच्चे को सामान्य तरीके से क्रिकेट के सारे गुण रहस्य सीखते थे ।
उनके जैसा कोच आज तक इस धरती पर ना हुआ है और ना ही कभी होगा जैसे एक शिक्षक का निस्वार्थ भाव अपने बच्चों के लिए रहता है वैसा ही कुछ हमारे कोच रमाकांत आरोचकर जी थे उन्हीं के बदौलत आज जो कुछ भी हूं मैं हूं । मंच पर कोच रमाकांत आरोचकर की बेटी मौजूद रही और अपनी पिता के बारे में सचिन के द्वारा दिए हैं बयानों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना ।
Read more: https://nazarfactory247.com/gautam-gambhir/