BIG NEWS : बड़ा हादसा हरदोई में 10 लोगो की मौत

BIG NEWS: बड़ा हादसा हरदोई में 10 लोगो की मौत मरने वालो में दो बच्चे भी शामिल 

news
Big News

 

सड़क पर जा रही ऑटो अचानक पलटा गया पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा जिसमे सवार 10 की मौत हो गयी वही 5 लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए 10 लोगो में मरने वालो में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल है ।

सड़क पर जा रही ऑटो को पीछे से ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मरी की ऑटो उछलकर बहुत दूर जा के गिरा बैठी सवारी बाहर आ कर गिरी और हर तरफ सिर्फ लाशे ही नज़र आने लगी आप को बता दे यह हादसा सुबह करीब 11 बजे की है बिलग्राम थाना के रोहनपुर गांव के पास यह घटना हुई ।

वही पुलिस का कहना है कि टक्कर काफी तेज था ये ऑटो बिलग्राम की और जा रह था की तभी अचानक ऑटो का संतुलन खरब हुआ और ऑटो सड़क पर ही गिर गया तभी पीछे से आरहे ट्रक ने ऑटो को जोर दर टक्कर मरी जिससे ऑटो में सवार 15 लोग तक़रीब रोड पर बिखेर पड़े थे जिसमे 7 लोगो की मोके पर मौत होगई बाकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने 3 और को मृत्यु घोषित कर दिया बाकि घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।

हरदोई SP बोले ऑटो में सवारी ज्यादा थी इसलिए हुआ यह हादसा

hardoi
SP Hardoi

 

हरदोई SP नीरज कुमार जादौन ने कहा कि दोपहर करीब 12:30 बजे हमें जानकारी मिली की बिलग्राम के पास बड़ा सड़क हादसा हो गयया है जानकरी मिलते ही हम मोके पर पहुंचे गए सभी घायलों को अस्पताल पंहुचा दिया गया है उनका उपचार चल रहा है ।

माझ गांव की माधुरी देवी जिनकी उम्र करीब 40 वर्ष वही दूसरी महिला पाटियन पुरवा की जिनका नाम सुनीता हैमरने वालो में अभी तक सिर्फ 7 लोगो की पहचान हो सकी है ।


राधा पत्नी राकेश ईटोली, आशी 8 वर्ष मृतक सुनीता की बेटी नीलम 60 वर्ष सत्यम कुशवाहा पटेल नगर वही मृतक राधा की दादी का नाम नहीं पता चला है यही घायलों में आनंद निवासी पहुतेरा सर्रा सफ़रा निवासी विमलेश, संजय निवासी पहुतेरा और रमेश निवासी अल्लीगड यही अभी तक एक घायल पहचान नहीं हो पाई है ।

cm
CM Yogi Adityanath

 

घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया की ऑटो में करीब 15 लोग सवार थे ज्यादा लोगो वजह से ऑटो रोड पे ही पलटा गया और पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मरी और ऑटो में सवार सभी लोगो सड़क पे आ गिरे और वही ऑटो को ट्रक खींचते हुए काफी दूर तक ले गया और रोड पर खून ही खून नजर आने लगा ।

यह घटना इतनी खतरनाक थी की हम लोगो को कुछ समझ ही नहीं आया की क्या करे फिर हम लोगो ने पुलिस को सुचना दिए की बिलग्राम के पास काफी बड़ी दुर्घटना हुई है और साथ ही एम्बुलेंस को भी कॉल कर के बुलाया तुरंत पुलिस आयी और आगे की कारवाही शुरू की ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया

साथी ही घायलों के उपचार में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए इस के लिए अधिकारियों को कडे सन्देश दिए है ।

Read More: https://nazarfactory247.com/unnao-news/

SP HARDOI :https://x.com/hardoipolice/status/1854085957659582819?t=3D67CpyzEX2han4zLNFahA&s=19

1 thought on “BIG NEWS : बड़ा हादसा हरदोई में 10 लोगो की मौत”

Leave a Reply