संजू सैमसन बने भारत के पहले बल्लेबाज जो टी 20 में लगातार दो शतक लगाए
IND vs SA: के बीच पहला टी 20 मैच खेला जा रहा है साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन 8 विकेट खोकर बनाये संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 107 रन 50 गेंद खेला कर बनाये और टी 20 में लगतार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बना गए
भारतीय टीम में आज 2 स्पिनर और 2 पेसर्स के साथ मैदान में उतरी वही आज के मैच में भारतीय टीम में चार आलराउंडर के साथ खेल रही है सूर्य कुमार यादव के कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते वही साउथ अफ्रीका के एडीले सिमेलेन को डेब्यू कराया सिमेलेन एक ऑलराउंडर खिलाडी है
IND VS SA : विश्वकप हारने के बाद पहला टी 20 मैच
साउथ अफ्रीका विश्वकप हारने के बाद पहली बार टीम इंडिया से टी 20 मुकाबला हो रहा है आप लोगो को याद होगा की भारतीय टीम इसी साल 2024 में साउथ अफ्रीका से टी 20 वर्ल्ड कप जीत कर अपने देश आयी है वर्ल्ड कप हारने के बाद से ही साउथ अफ्रीका घायल शेर की तरह भारत से बदला लेने को बेक़रार है
लेकिन जिस तरह भारतीय टीम ने आज बल्लेबाजी की है उससे तो नहीं लगता की भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका हार पायेगी वही साउथ अफ्रीका के खिलाडी क्लासन और मिलर पहली बार मैदान में खेलने उतरे है अब देखना है क्या कुछ करते है अपनी टीम के लिए ये खिलाडी क्योकि बदले की भूखा तो है बाकी
संजू सैमसन ने IND VS SA मैच में मात्रा 47 गेंद में शतक पूरा किया लगातार दो शतक लगाने वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए इससे पहले साउथ अफ्रीका के राइली रूसो , इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और फ्रांस के गुस्ताव मेकोन ने लगातार दो शतक का रिकार्ड अपने नाम कर रखा है
कप्तान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव के बीच 66 रनो की साझेदारी रही सूर्या ने 17 बाल खेलकर 21 रन बनाये 9 वें ओवर में क्रुगर की ओवर की आखिरी बाल पे कैच आउट हो गए वही तिलक ने ३३ रन टीम के लिए जोड़े जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे , हार्दिक 2 रन और रिंकू 11 रन बनाये और भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन का लक्ष्य दिया
Ind vs Sa : 61 रन से जीता पहला टी 20 भारत ने
साउथ अफ्रीका को भारत ने पहले टी 20 मैच में 61 रन से हराया 203 रन का लक्ष्य हासिल करने उत्तरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 141 रन ही बना सकी और पूरी टीम 17.5 ओवर में आउट होगई साउथ अफ्रीका की टीम में सबसे ज्यादा क्लासेन से 25 रन बनाये वही बातिम की और से गेदबाजो से कमल किया
और वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट और रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए भारत ने पांच मैच लगातार जीते डरबन में एक भी मैच नहीं जीत सकी दूसरा टी 20 मैच 10 नवंबर को केबेरा में खेला जायेगा भारत ने जीत के साथ शुरू I
INS VS SA LINK: https://x.com/BCCI/status/1854961126788022563?t=SZ0aGjJbP0Txrf7csOFgSQ&s=19
क्रिकेट की हर ताज़ा खबर के लिए हमारे साथ जुड़े.
READ MORE : https://nazarfactory247.com/gautam-gambhir/