Kanpur News : 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाकर अस्पताल में किया दुष्कर्म

Kanpur News:  22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाकर अस्पताल में किया दुष्कर्म FIR दर्ज  

संचालक इम्तियाज उर्फ़ सीटू
Kanpur: संचालक इम्तियाज उर्फ़ सीटू

 

22 वर्षिय छात्रा कानपुर जिले के सचेंडी थानाक्षेत्र के एक निजी कालेज में GMN 2nd year की पढ़ाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों से कानपुर के नेपाली मंदिर के पास डबल रोड पर बने एक निजी अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है नाईट शिफ्ट ट्रेनिंग पे गयी छात्रा से अस्पताल संचालक ने दुष्कर्म किया. छात्रा ने सोमवार को अस्पताल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई वही पुलिस को FIR मिलते ही अस्पताल संचालक गिरफ्तार कर नर्सिंग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

विस्तार से

22 वर्षिय छात्रा कानपुर जिले के सचेंडी थानाक्षेत्र के एक निजी कालेज में GMN 2nd year की पढ़ाई कर रही है पिछले कुछ दिनों से कानपुर के नेपाली मंदिर के पास डबल रोड पर बने एक निजी अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है. छात्रा ने बताया की अस्पताल वालो ने रविवार की रात में मेरी नाईट शिफ्ट ड्यूटी लगाई थी में समय के अनुसार अस्पताल ड्यूटी पहुंची रात में करीब 4 बजे मुझे नीद लगने लगी तो में अस्पताल के रेस्ट रूम में जा के लेट गई.

तभी इसी बीच अस्पताल के संचालक इम्तियाज उर्फ़ सीटू अचानक से रेस्ट रूम में घूस गया .और जबरजस्ती रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर दिया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा और जब मेने इसका विरोध किया. तो इम्तियाज मुझे धमकी देते हुए बोलै अगर किसी से बोला तो तुझे जान से मर देंगे. और मेरे मुँह में रुई ठूस कर मेरे साथ दुष्कर्म किया मुँह में रुई होने की वजह से मई शोर नहीं मचा सकी.

और सुबह जब सारे स्टाफ अस्पताल आये तो इस घटना की पूरी जानकारी दी. मेने उसके बाद सुबह में सीधे कल्याणपुर ठाणे पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया की छात्रा की तहरीर पर FIR दर्ज करके आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

Kanpur
Kanpur News

 

वही छात्रा ने पुलिस पर समझौते का आरोप भी लगाया 

पीड़ित छात्रा ने पुलिस पर आरोप लगाया ?और बोली की पुलिस पहले बोली की समझौता कर लो लेकिन जब सोशल मीडिया पर घटना तेजी से वायरल होने लगी तब जाके पुलिस ने FIR दर्ज की मेरी और उसके बाद पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार किया है. और पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया

दीपावली की वजह से ज्यादातर स्टाफ छुटी पर था
Hospital
kanpur hospital

 

पीड़ित छात्रा ने बताया की वह पिछले दो महीने से इस अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही है. और दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक अस्पताल स्टाफ छुटी पर अपने घर गए थे. अस्पताल में स्टाफ की कमी का फायदा उढाकर इम्तियाज में मेरे साथ दुष्कर्म किया और मुझे जान से मर देने की धमकी दी. की अगर तुम ये बात किसी को बतया तो सोच लेना तुम्हरे साथ क्या करेंगे.

Read More: https://nazarfactory247.com/unnao-news/

1 thought on “Kanpur News : 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाकर अस्पताल में किया दुष्कर्म”

Leave a Reply