UPPSC: नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों का आंदोलन डरी सरकार

11 नवम्बर को UPPSC के छात्रों का इलाहबाद में आंदोलन

uppsc
uppsc news today

 

छात्रों का आंदोलन इतना खतरनाक की UPPSC भी डर गया है 11 नवंबर को हजारों की संख्या में UPPSC के छात्र रोडो पर भारी आंदोलन करेने उतरे छात्रों ने बोर्ड पर गंभीर आरोप लगते हुए बोले की आयोग पिछले दो सालो से परीक्षा नहीं करा पा रहा है और हम लोगो के लिए नए नियम ल दिए।

साल 2024 में आयोग ने नोटिफिकेशन जा रही करे हुये बोलै की परीक्षा इसी साल मार्च में कराई जाएगी लेकिन परीक्षा को फिर अक्टूबर महीने के लिए ताल दिया गया इसी शाल आयोग में दो परीक्षा कराई जो समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की ११ फ़रवरी को हुई लेकिन पेपर लीक के करना आयोग ने परीक्षा को निरस्त कर दिया.

इन दोनों परीक्षा को फिर से अक्टूबर महीने में करने का आश्वाशन दिया लेकिन इस में आयोग विफल रहा। वही आयोग ने फिर नोटिफिकेशन जारी किया की दिसम्बर महीने में दोनो परीक्षा कराई जाएगी वो भी दो पालियो में जिसे लेकर छात्र काफी आक्रोशित हो गये और ११ नवम्बर को आंदोलन शुरू कर दिया वही छात्रों ने आयोग पर आरोप लगते हुए कहा की अगर परीक्षा दो पालियो में होगी तो एक पाली में सरल प्रश्नपत्र होगा और एक पाली में कठिन प्रश्नपत्र होगा.

जिसकी वजह से जो छात्र अच्छी तैयारी किये है और लोग परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे और को कामजोर है वो पास और जायेंगे और साथ ही आयोग नार्मलाइजेशन करेगी जिसकी वजह से जो अच्छे छात्र है वो फेल हो जायेंगे और परीक्षा में धांधली की सम्भवं ज्यादा होगी वही आयोग में कहा की एक दिन में 6 लाख छात्रों की परीक्षा करा पाना मुश्किल है क्योकि मेरे पास इतने परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं की सरे बच्चो के परीक्षा एक साथ हो सके I

UPPSC के छात्र क्यों कर रहे है आंदोलन

uppsc
छात्रों का इलाहबाद में आंदोलन

 

छात्रों का आरोप है की आयोग समीक्षा अधिकारी और सहयक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो पालियो में करना चाहता है लेकिन अगर आयोग ऐसा करेगा तो इसमें बच्चो का नुक्शानं होगा न की आयोग का क्योकि हम लोग चाहते है की आयोग हमरी परीक्षाएं एक है दिन एक ही पाली में कराये जिससे परीक्षा के परिणाम में पारदर्शिता हो सके.

क्योकि अगर परीक्षा दो pali  में होगी तो भ्र्ष्टाचार होने के ज्यादा संभावना है जिसमे छात्रों का नुकशान है न की आयोग का इससे पहले इसी परीक्षा में पेपरलीक हो चूका है जो पूरा प्रदेश जानता है हम नहीं चाहते की एक ही परीक्षा को १० बार दे को हमरी उम्र इसी में चली जाये अगर आयोग हमरी बात नहीं सुने का तो हम आंदोलन जारी रखेंगे छत्रो ने आयोग पर काफी गंभीर आरोप लागये है I

घटना क्रम में जाने जानकरी

UPPSC परीक्षा इसी साल के मार्च माह के 17 तरीक को होनी थी ल्र्किन किसी करना यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी और आयोग ने फिर ३ जून को नोटिफिकेशन जारी किया की अब परीक्ष २७ अक्टूबर २०२४ की होगी लेकिन फिर परीक्षा नहीं हो सकी.

और ५ नवंबर को आयोग ने फिर से नोट्रीफिकेशन जारी करते हुए बोलै की दिसम्बर महीने में आप लोगो की परीक्षा होगी वो भी दो दिन हो में होगी जिसको लेकर छात्र काफी नाराज हो गए और बोले ऐसा नहीं होगा और इसी को लेकर आंदोलन शुरू कर दिए I

सीएम योगी आदित्यनाथ को टवीट

RO/ARO की परीक्षा का पेपरलीक हुआ तो सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्रो को टवीट किया और आश्वाशन दिया की आप लोगो के परीक्षा जल्द ही 6 महीने के अंदर होगी छात्र मना गए और परीक्षा होने का इंतजार करने लगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और परीक्षा की तारीक का इंतजार आज भी है I

छात्रों को लेकिन इसी बीच आयोग ने नया नियम लागु कर दिया जिसको लेकर छात्र काफी नाराज है और वही इस पेपरलीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पेपरलीक कैसे हुआ इसकी कोई भी जानकारी नहीं आयी है I

अभी आयोग के और से लेकिन इसी बीच आयोग ने परीक्षा की तरीक को लेकर एक अपडेट जारी किया की परीक्षा केंद्र नहीं मिलने जी वजह से परीक्षा अब दिसम्बर में होगी और दो दिन में होगी परीक्षा केंद्र मिलते ही अगली तरीक परीक्षा की आ जाएगी I

मिडिया रिपोर्ट में अनुसार ,

आयोग के कहा – इस परीक्षा में RO /ARO के लिए 10 लाख 76 हजार छात्र और PCS की परीक्षा में 5 लाख 76 हजार 154 छात्र के रजिस्टेशन है अतः इस परीक्षा को करने के लिए 1758 परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है लेकिन आयोग को सिर्फ 978 परीक्षा केंद्र मिल सके ऐसे में परीक्षा करना संभव नहीं है I

Read More : https://nazarfactory247.com/news/

Leave a Reply